अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कला वर्ग एवं वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड प्रशासक ने बोर्ड कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल से परीक्षा परिणाम जारी किया. साढ़े छह लाख से अधिक परीक्षार्थी इस रिजल्ट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
कला वर्ग का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा. इसमें छात्र 95.44 और छात्राएं 97.21 प्रतिशत रहा. 6 लाख 16 हजार 745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं, वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम 94.99 रहा. बता दें कि इस साल कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4 हजार 58 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर (RBSE Official website) देख सकते हैं. गौरतलब है कि 24 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थीं. इनमे से 12 वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम 1 जून को बोर्ड जारी कर चुका है, कला वर्ग का परिणाम जारी होने के बाद अब सबकी नजर दसवीं कक्षा के परिणाम (RBSE Boards results Announced) टिकी हुई थी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी. पढ़ें.RBSE 12th results: विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी, जानिए कितने बच्चे रहे सफल
परिणाम पर गौर करें तो वर्ष 2022 बोर्ड कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 444 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 6 लाख 40 239 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 6 लाख 16 हजार 745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इन विद्यार्थियों में 3 लाख 2 हजार 729 छात्र एवं 3 लाख 14 हजार 16 छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
वरिष्ठ उपाध्याय परिणाम
12वीं कला वर्ग की परीक्षा परिणाम के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी बोर्ड ने जारी किया है. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 4 हजार 58 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 3 हजार 994 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा परिणाम पर गौर करें 1990 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें उनका परिणाम 96.51 प्रतिशत परिणाम रहा. वहीं 1804 छात्र परीक्षा में बैठे थे. छात्रों का कुल परिणाम 93.37 प्रतिशत रहा है.
परिणाम रहा बेहतर
बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री ने बोर्ड कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार दोपहर 12:15 बजे 12वीं कला वर्ग एवं वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस दौरान बोर्ड सचिव मेघना चौधरी सहित बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे. बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि वर्ष 2022 में 12वीं कला वर्ग का परिणाम पिछले साल से बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 12वीं कला बोर्ड का परिणाम 88 प्रतिशत, 2020 में 90.70 प्रतिशत रहा था. जबकि 2021 में कोरोना की वजह से फार्मूले के आधार पर परिणाम जारी किया गया था जिसमें 99 प्रतिशत परिणाम रहा. उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी बोर्ड जल्द जारी करेगा.