बेंगलुरु : मुगल शासक औरंगजेब के पांचवें बेटे काम बख्श के नाम का 10.9 ग्राम का दुर्लभ स्वर्ण सिक्का नीलाम कर दिया गया है. मशहूर मुद्रा संग्रहण नीलाम घर- मारुधर आर्ट्स (Marudhar Arts) ने इसे 56 लाख रुपये में इसे नीलाम किया.
मारुधर आर्ट्स के सीईओ राजेंद्र मारू ने बताया कि सोने की मोहर को 56 लाख रुपये में नीलाम किया गया. हालांकि उन्होंने इसके खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया.
राजेंद्र मारू के अनुसार बीजापुर दार-उज-जफर टकसाल के इस स्वर्ण मोहर पर फारसी मुद्रालेख है. उन्होंने कहा, 10.90 ग्राम का यह सिक्का करीब करीब प्रचलन में नहीं था इसलिए यह अनोखा है.
मारुधर आर्ट्स के बयान के अनुसार काम बख्श ने कई लड़ाइयों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उसने 1707 में बीजापुर किला पर कब्जा कर लिया और अपने आप को राजा घोषित कर दिया.