दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेप पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - Death of a rape victim

बरेली में शुक्रवार को एक रेप पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता नाबालिग थी और सात माह की गर्भवती थी. गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत होने पर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

रेप पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
रेप पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jan 11, 2021, 9:41 AM IST

बरेली:बरेली में एक रेप पीड़िता की शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता नाबालिग थी और सात माह की गर्भवती भी थी. गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

जेल में है आरोपी

पिछले माह 4 दिसम्बर को नाबालिग परिजनों के साथ थाने पर पहुंची थी, जहां उसने एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया था. उस वक्त नाबालिग गर्भवती थी. परिजनों की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. नाबालिग ने जिस व्यक्ति पर रेप करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है.

रेप पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

डॉक्टर्स का ये कहना...

जिला अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर महिला अस्पताल से रेफर होने के बाद एक नाबालिग को जिला अस्पताल लाया गया था, उसे मल्टी ऑर्गन फेलियर था. जांच के दौरान नाबालिग के सेप्टिसीमिया से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज जारी था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी इस समय जेल में है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, जिस पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details