उदयपुर. राजस्थान में महिला अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अब उदयपुर में एक नाबालिग के मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिगा के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी. नाबालिग के परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो खींची, जिसके बाद लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा था. वहीं, पुलिस ने रेप की पुष्टि से इनकार किया है.
इस पूरे मामले को लेकर सायरा थाना अधिकारी प्रवीण ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में 3 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. शव का डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि, उसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है. नाबालिग के पिता ने बताया कि 5 अगस्त को बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढे़ं :Udaipur Girl Murder Case : 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
इसके बाद अगले दिन थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन इसमें रेप का जिक्र नहीं था. इसके बाद अगले दिन 8 अगस्त को नाबालिग के पिता ने एक और रिपोर्ट दी, जिसमें उन्होंने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजी थी. नाबालिग की फोटो को बार-बार वायरल करने की धमकी दे रहे थे.
वहीं, अब इस पूरे मामले में बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया. आयोग ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. इसके बाद यह मामला सबके सामने आया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट में लिखा, उदयपुर में नाबालिग के साथ हुए रेप और हत्या वाले घटना को लेकर आहत हैं. राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं. इस मामले में डीजीपी को लेटर लिख 5 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर पर भी लोगों ने नाबालिग को इंसाफ देने की मांग की है. इसके बाद से हैशटैग उदयपुर की बेटी मांगे इंसाफ ट्रेंड कर रहा है. यूजर नाबालिग के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.