देहरादून :केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए. धाम पहुंचने पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का भव्य स्वागत किया. वहीं, तीर्थ पुरोहितों ने भी केंद्रीय मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान उन्होंने धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और कहा कि वह इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. निशंक के साथ उनकी बेटी श्रेयसी भी मौजूद रहीं.
आज सुबह लगभग 9 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अचानक बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. उसके बाद वह केदारनाथ के लिए रवाना हुए. दोनों ही जगह पर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी श्रेयसी के साथ पूजा-अर्चना की और अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
बता दें, रमेश पोखरियाल निशंक भले ही दिल्ली में रहें या देहरादून में, लेकिन बाबा के कपाट बंद होने से पहले वह अपने परिवार के साथ बदरी और केदार के दर्शन के लिए हमेशा से पहुंचते रहे हैं. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ रुड़की स्थित आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज भी मौजूद थे.
दर्शन के लिए पहुंचे शिक्षा मंत्री ये भी पढ़ें :इस दिवाली खुद बनाए लैम्प और सजाएं अपना घर
रमेश पोखरियाल निशंक का मंदिर के तीर्थ पुरोहित और मुख्य पुजारियों ने विशेष माला पहनाकर अभिवादन भी किया. इसके साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक ने केदारनाथ में चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों से पूरी जानकारी ली. वहीं, उन्होंने केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. रमेश पोखरियाल निशंक ने केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ घूम कर बाबा केदार की परिक्रमा भी की.