अयोध्या में रामायण मेला का आगाज हो गया. अयोध्या: भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में बीते 41 वर्षों से अनवरत आयोजित होने वाले रामायण मेले का परंपरागत रूप से उद्घाटन गुरुवार को किया गया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिरामदास छावनी के रामायण मेला समिति के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने दीप प्रज्वलन कर परंपरागत रूप से रामायण मेले की शुरुआत की.
अनूप जलोटा और मालिनी अवस्थी देंगे प्रस्तुति
बता दें कि अयोध्या में 14 दिसंबर की शाम रामायण मेले की पहली संध्या रही, जिसमें संतों की मौजूदगी में इस आयोजन की शुरुआत की गई. 6 दिनों तक प्रतिदिन भजन, संध्या रामलीला और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. आने वाले दिनों में इस रामायण मेले में अनूप जलोटा और मालिनी अवस्थी सरीखे बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दिए.
इन कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
14 दिसंबर को रामलीला पखवाज वादन अवधी लोक गायन और भजन गायन आयोजित किया गया. साथ ही अनूप जलोटा ने अपनी प्रस्तुति दी. 17 दिसंबर को राम विवाह पर आधारित अवधी लोक गायन रघुवीर की प्रस्तुति मालिनी अवस्थी देंगी. इस कार्यक्रम में कलाकारों में हरे रामदास, राजीव रंजन पांडे, रीना टंडन, करण अर्जुन झा, कुसुम वर्मा, प्रणव सिंह, विनोद कुमार झा, मानसी सिंह, डॉक्टर श्रेया, अग्निहोत्री बंधु, विनोद कुमार झा, अशोक पांडे, जय श्री आचार्य, अजय पांडे, शीतला प्रसाद वर्मा, वंदना मिश्रा, सुरेश शुक्ला, अजय पांडे,रश्मि उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, कल्पना एस बर्मन व दिवाकर द्विवेदी भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर और लखनऊ से CBI ने रंगे हाथ घूस लेते दबोचे दो सरकारी कर्मचारी
यह भी पढ़ें- OP राजभर बोले- मुसलमानों के 20 प्रतिशत वोटों से अखिलेश यादव सीएम बने थे, अपनी जाति का ही किया विकास