दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर- राकेश टिकैत - हिमाचल उपचुनाव

किसान नेता राकेश टिकैत ने हिमाचल उपचुनाव में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा की हार का फैक्टर किसान आंदोलन को बताया.

Rakesh Tikait
Rakesh Tikait

By

Published : Nov 3, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : हिमाचल उपचुनाव में एक लोकसभा सीट मंडी और तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटाखाई पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर हुई. एक लोकसभा और तीनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है.

राकेश टिकैत से बातचीत

हिमाचल उपचुनाव पर भाजपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन आम जनता का आंदोलन है. हिमाचल में सेब का किसान बर्बाद हुआ है. किसान आंदोलन हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार का फैक्टर रहा है. साथ ही कहा कि भाजपा की हार का कारण किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी है.

पढ़ें :-दिवाली पर घर नहीं जाएगे टिकैत, बोले- अब कृषि कानूनों की वापसी पर होगी दीवाली

हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी खाता नहीं खोल पायी थी. कांग्रेस ने चारों सीट पर जीत हासिल की थी. एक विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी. 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इसे सेमीफाइनल माना जा रहा है. चारों सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस के लिए, इसे संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है. वहीं, इसको लेकर वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि महंगाई वैश्विक मुद्दा है, लेकिन यह हिमाचल में चुनाव के दौरान प्रभावी पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details