दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव : राकेश टिकैत बोले- भाजपा को वोट न दे जनता - Farmer leader Rakesh Tikait

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में किसान आंदोलन की गर्माहट जारी है. इस कार्यक्रम में भाग लेने किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे. टिकैत ने जोधपुर के पीपाड़ शहर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया.

Farmer leader Rakesh Tikait
Farmer leader Rakesh Tikait

By

Published : Mar 12, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:56 PM IST

जोधपुर :दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को अपनी पूरी टीम के साथ जोधपुर के पीपाड़ में किसान पंचायत में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान टिकैत ने पीएम मोदी पर जुबानी कटाक्ष किया. टिकैत ने कहा, प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. वह शनिवार को बंगाल जा रहे हैं और बंगाल में भी नंदीग्राम जाएंगे. जनता से अपील करेंगे कि वहां की जनता, भारतीय जनता पार्टी को वोट न दे.

राकेश टिकैत का बयान

टिकैत के साथ आए जाट समाज के नेता राजाराम भील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने पार्टी को ठगों की पार्टी और देश में कंपनी शासन बताया. राजस्थान में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रभाव पर उन्होंने कहा, हम यहां के लोगों को ट्रेनिंग देंगे और उनका डर निकालेंगे.

यह भी पढ़ें:मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

टिकैत ने कहा, 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर शहादत दिवस का आयोजन जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित एक रैली में किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान भर से किसानों को जयपुर पहुंचने के लिए आह्वान किया गया है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details