आगरा :जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. इनमें से एक आगरा के कुआंखेड़ा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी थे. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर शख्स गमगीन दिखा. लोगों ने भारत माता के जयकारों और नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी. इस बीच यूपी सरकार के एक मंत्री का वीडियो सामने आया है. फोटो सेशन के चक्कर में वह रोती-बिलखती शहीद की मां का दर्द भूल बैठे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. विपक्षी पार्टियां इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर निशाना साध रहीं हैं.
मंत्री चेक सौंपते खिंचाना चाह रहे थे तस्वीर :शुक्रवार को शहीद का शव उनके निज निवास प्रतीक एन्क्लेव में पहुंचा तो हर शख्स की आंखों में आंसू थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही. दुख की घड़ी में परिवार का साथ देने का वादा भी किया. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय 50 लाख का चेक लेकर पहुंचे. इस दौरान शहीद की मां पुष्पा गुप्ता अपने लाडले को यादकर बार-बार रोए जा रहीं थीं. जबकि मंत्री अपने हाथ में लिया चेक उन्हें सौंपना चाह रहे थे. पुष्पा देवी चेक को छूना भी नहीं चाह रहीं थीं, लेकिन मंत्री कोशिश में जुटे थे. वह फोटो भी खिंचवाते रहे. इस पर शहीद की मां ने कहा कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा बेटा वापस ले आओ'.