भोपाल।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को उनका नाम लिए बिना एक मौसमी हिंदू करार दिया. इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी ने नर्मदा नदी में पूजा अर्चना कर मध्य प्रदेश में प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. राजगढ़ में किसानों की सभा (किसान महाकुंभ) को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो गया है, "56 इंच की छाती वाला व्यक्ति है, हालांकि देश पहले हमला नहीं करने के सिद्धांत का पालन करता है" सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, जिन्हें हकीकत समझनी चाहिए. अब कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए हैं. अब किसी भी कार्यक्रम से पहले नर्मदा जी की पूजा अर्चना की जा रही है. आपको नर्मदा जी का स्मरण पहले क्यों नहीं आया? अब क्यों किया जा रहा है नर्मदा जी का स्मरण? सिंह ने कहा कि नर्मदा जी के संरक्षण का काम अगर किसी ने किया है तो वह लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं.
गदा लेकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस:कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि वे भगवान हनुमान की गदा लेकर जनसभा कर रहे हैं. पहले जब हम राम और हनुमान का नाम लेते थे तो उन पर (कांग्रेस) पहाड़ गिरने जैसा था. राम और हनुमान का नाम गुप्त रूप से लेना पड़ा. यह वही कांग्रेस है जिसने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लेने पर विरोध किया था. सिंह ने कहा कि हमें चार सरकारें कुर्बान करनी पड़ीं. अब ये हनुमान का गदा लेकर जनता को गुमराह करने आए हैं. सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मप्र में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है. अब वे नए सिरे से पांच 'गारंटी' का आश्वासन दे रहे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों के कर्ज माफ करने की पहली गारंटी भी पूरी नहीं की.
MP में प्रियंका का चुनावी आगाज: प्रियंका गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जबलपुर में हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी में पूजा अर्चना कर प्रचार अभियान की शुरुआत की. उनकी जनसभा के स्थान पर कांग्रेस द्वारा भगवान हनुमान की गदा (गदा) की प्रतिकृति भी स्थापित की गई थी. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वादा किया है और जानकारी के मुताबिक अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जहां भगवान राम हैं, वहां हनुमान का गदा मौजूद है.