दिल्ली

delhi

देश की सेना के पराक्रम पर संदेह करना बेमानी : राजनाथ सिंह

By

Published : Feb 27, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 10:05 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने गोद लिए पुत्र डॉ. विजेंद्र की शादी में शरीक होने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर संदेह करना बेमानी है. उन्होंने कहा कि सेना पर सवाल करने से बड़ी विडंबना कुछ नहीं हो सकती.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

गाजीपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन के पीछे हटने के बावजूद विपक्ष सवाल उठा रहा है, यह बड़ी विडंबना है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम पर हमें गर्व है, हमारी सेना पर संदेह करना बेमानी है और सेना पर सवाल करने से बड़ी विडंबना कुछ नहीं हो सकती.

रक्षा मंत्री सिंह शनिवार को गाजीपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सैदपुर के मदारीपुर में अपने गोद लिए पुत्र डॉ. विजेंद्र की शादी में शरीक होने आये थे. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे को गोद लेकर उसे पढ़ा लिखाकर कामयाब इंसान बनाने के बाद बहुत ही सुख की अनुभूति होती है. हर सक्षम व्यक्ति को ऐसा नेक कार्य करना चाहिए.

पढ़ें- पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी : राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री था तो दो बच्चों को गोद लिया था, डॉक्‍टर बृजेंद्र उसमें से एक बच्चा है, जो आज सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं.

उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी उनके साथ थे.

राजनाथ ने वाराणसी में सैन्य अफसरों संग की चर्चा
रक्षा मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में वाराणसी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेडियर एचएस बैंसला सहित अन्‍य सैन्‍य अफसरों से बैठक की. सैन्य अफसरों के साथ वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की. वीआईपी लाउंज में सैन्य अफसरों के साथ रक्षा मंत्री की वार्ता के दौरान पूरा टर्मिनल भवन सुरक्षा घेरे में था.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान विमान यात्रियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसका भी ध्यान दिया गया.

Last Updated : Feb 27, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details