दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 विदेशी सैलानियों को लेकर गाजीपुर पहुंचा राज महल क्रूज, लॉर्ड कोर्नावालिस की कब्र देखी - राजमहल क्रूज पर सैलानी

राज महल क्रूज 12 विदेशी सैलानियों को लेकर गाजीपुर पहुंचा. यहां सैलानियों ने लॉर्ड कोर्नावालिस की कब्र देखी. पर्यटक यहां के टूरिस्ट प्लेस व आवभगत से काफी प्रभावित नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:44 AM IST

गाजीपुर पहुंचे विदेशी सैलानी.

गाजीपुर: गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को लेकर मंगलवार को वाराणसी से चला राज महल क्रूज़ गाजीपुर पहुंचा. अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूके और न्यूजीलैंड के 12 सैलानियों को लेकर पहुंचे क्रूज ने गाजीपुर में गंगा तट पर लंगर डाला है.

पर्यटकों ने लॉर्ड कोर्नावालिस की कब्र देखी.

सुबह क्रूज पर सवार विदेशी यात्रियों को वाहनों से स्थानीय बाजार और लॉर्ड कोर्नावालिस की कब्र पर घुमाने के लिए ले जाया गया. यहां टूर गाइड ने सैलानियों को कब्र के इतिहास के बारे में बताया. इस मौके पर न्यूजीलैंड की विदेशी सैलानी एंजेला टुरी ने बताया कि उन्हें भारत घूमना हमेशा से पसंद था. ये एक प्राचीन संस्कृतियों वाला अच्छा देश है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. यहां की आवभगत काफी अच्छी है. यहां कई दर्शनीय स्थल है.

पर्यटन विभाग के टूरिस्ट गाइड शुभांकर सेनगुप्ता ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता तीन हफ्ते का टूर है. राज महल क्रूज़ 26 अगस्त को वाराणसी से चला है. तीन हफ्ते में गंगा के ऐतिहासिक तटवर्तीय इलाकों में घूमते हुए क्रूज कोलकाता पहुंचेगा. वहां यात्रा का समापन हो गा.

बता दें कि बीती 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास का वाराणसी में लोकार्पण किया था. 11 जनवरी को यह क्रूज 32 स्विस नागरिकों के साथ वाराणसी पहुंचा था. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रूज के लिए विदेशी सैलानी खासा प्रभावित हैं. गंगा विलास क्रूज के साथ ही राज महल क्रूज की भी चर्चा शुरू हुई. दोनों क्रूज में बुकिंग को लेकर विदेशियों में खासी दीवानगी है. तब से अब तक लगातार वाराणसी से कोलकाता तक विदेशी सैलानियों का टूर लगातार जारी है.



ये भी पढ़ें: पॉलिटिकल बेनिफिट के लिए बस स्टेशनों का नाम बदलने में की जा रही देरी

ये भी पढे़ंः वाराणसी के होटल में मिली तमिलनाडु के पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details