दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में एक परीक्षा में अनियमितता का आरोप, कैंडिडेट ने खून से लिखा CM को पत्र

गुजरात के राजकोट में कर्मचारियों की एक भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक कैंडिडेट ने इसकी जांच की मांग की है. उसने अपने खून से सीएम भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखा है. irregularities in GETCO exam

Allegation of irregularities in an examination in Gujarat, candidate wrote letter to CM in blood
गुजरात में एक परीक्षा में अनियमितता का आरोप, कैंडिडेट ने खून से लिखा सीएम को पत्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 2:24 PM IST

राजकोट: गुजरात के धोराजी कस्बे में रहने वाले एक युवक ने गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) के लिए कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई. फिर आखिर में उसने खून से पत्र लिखकर सरकार से इस कथित अनियमितता की जांच की मांग की है.

जानकारी के अनुसार हाल ही में गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए बिजली हेल्परों के लिए चयन प्रक्रिया हुई. धोराजी कस्बे में रहने वाले संकेत मकवाना नाम के एक कैंडिडेट ने इसके लिए आयोजित परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाया. उसने इसके खिलाफ अपने खून से राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. इस पत्र को धोराजी प्रांत अधिकारी कार्यालय में जमा कराया.

धोराजी के संकेत मकवाना नामक अभ्यर्थी ने इस संबंध में कई बार ज्ञापन और शिकायत की कि बिजली हेल्पर के लिए आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ. नियमानुसार कार्य नहीं किया गया. अधिकारियों पर भी काम में लापरवाही का आरोप लगाया. इन शिकायतों और आवेदनों के बाद भी सिस्टम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर इस उसने अपने खून से पत्र लिखकर गुहार लगायी. पीड़ित ने उचित न्याय की मांग की है. इस मामले को लेकर परेशान युवक संकेत मकवाना ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर से नाबालिग बरामद, गुजरात बेचने ले जा रहे थे तस्कर, SSB ने 4 को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details