दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जोधपुर में पौधे उखाड़ने को लेकर दो गुट भिड़े, पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस...धारा 144 लागू - Rajasthan Hindi news

राजस्थाने में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के झंवर थाना अंतर्गत जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर एक जमीन पर पौधे उखाड़ने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ (Two parties Clash over Plucking Saplings) गए. दोनों तरफ से पथराव हुआ. वहीं, पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर लोगों को खदेड़ा. क्षेत्र में फिलहाल शांति का माहौल है, लेकिन धारा 144 लगा दिया गया है.

Two parties Clash over Plucking Saplings
पौधे उखाड़ने को लेकर दो गुट भिड़े

By

Published : Jun 30, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 8:17 AM IST

पौधे उखाड़ने को लेकर दो गुट भिड़े

जोधपुर. राजस्थाने के जोधपुर जिले मेंपुलिस कमिश्नरेट के झंवर थाना अंतर्गत जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर स्थित पूनिया की प्याऊ के पास जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. विवादित जमीन पर लगाए गए 100 से ज्यादा पौधे रात को उखाड़ दिए गए, इसको लेकर दो गुटों के बीच पथराव हो गया. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया. पुलिस दिनभर दोनों पक्षों की समझाइश करती रही. आखिर में पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर लोगों को खदेड़ा. इस प्रकरण में पुलिस ने कुछ लोगों को झंवर थाने में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है. अभी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों की ओर से पौधे उखाड़ने के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गए. उन्होंने बताया कि हमने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन लोगों को हटाने के लिए आंसू गैस दागनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने और दोनों तरफ से पथराव हुआ. गाड़ियां तोड़ी गईं. साथ ही करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा. लोगों ने टायर जला दिए थे. डीसीपी गौरव यादव खुद जाप्ते के साथ मौजूद हैं.

पढ़ें. राजस्थान के अलवर में जमकर चले लाठी-डंडे, जमीनी विवाद में दो भाइयों की मौत...देखें VIDEO

इस तरह बिगड़ी थी बातः जानकारी के अनुसार पूनिया की प्याऊ के पास स्थित विवादित जमीन को लेकर पहले भी दो गुट आमने-सामने हुए थे. वहां पर 100 से ज्यादा पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाया गए थे, बीती रात को उन्हें उखाड़ दिया गया. इसको लेकर एक गुट विरोध में उतर आया, कुछ देर में दोनों गुट आमने-सामने हो गए. दोनों गुट के बीच आपस में झड़प हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. कई बार पुलिस ने शांति के लिए प्रयास किए. पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई भी पहुंचे और बात की, जबकि एक गुट वापस पौधे लगाने की मांग पर अड़ा रहा. वहीं दूसरा गुट इसके विरोध में अड़ गया, इससे विवाद बढ़ गया. दोनों गुट से महिलाएं भी सड़क पर आ गई. पुलिस ने भी भीड़ हटाने के लिए लाठियां चलाई, लेकिन लोग आमने-सामने आते रहे.

Last Updated : Jul 1, 2023, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details