जोधपुर. राजस्थाने के जोधपुर जिले मेंपुलिस कमिश्नरेट के झंवर थाना अंतर्गत जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर स्थित पूनिया की प्याऊ के पास जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. विवादित जमीन पर लगाए गए 100 से ज्यादा पौधे रात को उखाड़ दिए गए, इसको लेकर दो गुटों के बीच पथराव हो गया. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया. पुलिस दिनभर दोनों पक्षों की समझाइश करती रही. आखिर में पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर लोगों को खदेड़ा. इस प्रकरण में पुलिस ने कुछ लोगों को झंवर थाने में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है. अभी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों की ओर से पौधे उखाड़ने के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गए. उन्होंने बताया कि हमने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन लोगों को हटाने के लिए आंसू गैस दागनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने और दोनों तरफ से पथराव हुआ. गाड़ियां तोड़ी गईं. साथ ही करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा. लोगों ने टायर जला दिए थे. डीसीपी गौरव यादव खुद जाप्ते के साथ मौजूद हैं.