दिल्ली

delhi

खुशखबरी : अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीतने पर राज्य कर्मचारी को मिलेगा स्पेशल इंक्रीमेंट

By

Published : Jun 1, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 1:48 PM IST

खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले राज्य कार्मिकों के लिए खुश खबरी है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर स्पेशल इन्क्रीमेंट मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी गुरुवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. खेल आयोजन और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले राज्य कर्मचारियों को अब गहलोत सरकार स्पेशल इन्क्रीमेंट वैयक्तिक वेतन के रूप में देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे कार्मिकों को खेलों में प्रोत्साहन मिलेगा.

ये हैं प्रस्ताव जिनको मिला सीएम का अनुमोदन : प्रस्ताव के अनुसार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर राज्य कर्मचारी को स्पेशल इंक्रीमेंट दिए जाएंगे. इसमें 1 अप्रेल, 2023 और इसके पश्चात पात्र कार्मिकों को स्पेशल के लिए खेल आयोजन के 6 माह की अवधि में आवेदन करना होगा. कर्मचारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन यानी पदक जीतने पर क्रमशः 1 और 2 स्पेशल इन्क्रीमेंट वैयक्तिक वेतन के रूप में राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दर पर दिए जाएंगे. प्रस्ताव के अनुसार कार्मिक को पूरे सेवाकाल में अधिकतम 5 स्पेशल इन्क्रीमेंट ही मिलेंगे. स्पेशल का लाभ खेल प्रतियोगिता की समाप्ति वाले माह के अगले माह की पहली तारीख से देय होगा.

कार्मिकों के खेलों को मिलेगा प्रोत्साहन : बता दें कि प्रदेश में कार्मिकों के खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने यह स्पेशल इंक्रीमेंट का फार्मूला तैयार किया है. हाल ही में राज्य कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता था. इस प्रस्ताव के बाद जो भी राज्य कर्मचारी मेडल जीतकर राजस्थान का नाम बढ़ाएगा उसे स्पेशल इंक्रीमेंट देकर सरकार प्रोत्साहित करेगी. सरकार की मंशा है कि राज्य कर्मचारी अधिक से अधिक खेलों में भाग लें और राज्य का नाम रौशन करें.

Last Updated : Jun 1, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details