दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, गहलोत और डोटासरा का दबदबा...पायलट को सांत्वना - Rajasthan Hindi news

राजस्थान कांग्रेस की नई टीम की घोषणा हो गई है. इसमें 25 जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, 21 उपाध्यक्षों, 48 महासचिवों और 121 सचिवों की घोषणा की गई है. लिस्ट में नामों की बात करें तो इसमें गहलोत और डोटासरा का दबदबा दिख रहा है, जबकि पायलट को एक बार फिर सांत्वना ही मिली है. दिलचस्प बात यह है कि वेद सोलंकी की छुट्टी कर दी गई है.

Rajasthan Congress New Team
राजस्थान कांग्रेस की नई टीम

By

Published : Jul 10, 2023, 10:25 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को 3 साल से जिस कार्यकारिणी के विस्तार और जिला अध्यक्षों की घोषणा का इंतजार हो रहा था, वह विस्तारित कार्यकारिणी आज घोषित कर दी गई है. वहीं, जयपुर समेत 25 जिला कांग्रेस कमेटियों के भी अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. डोटासरा की नई कार्यकारिणी में अब 21 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं और 48 महासचिव बनाए गए हैं. ललित तुनवाल को अब संगठन महामंत्री बनाया गया है. इसी तरह से सचिवों की बात की जाए तो 121 सचिव बनाए गए हैं.

वहीं, 25 जिला कांग्रेस कमेटियों की भी घोषणा कर दी गई है, जिनमें जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष आरआर तिवारी को और जयपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष विधायक गोपाल मीणा को बनाया गया है. इस लिस्ट को देखा जाए तो इसमें ज्यादातर नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गुट के दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, विधायक राकेश पारीक मुकेश भाकर वह दोनों नेता भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें सचिन पायलट के साथ उनके पदों से हटाया गया था. वहीं, इस टीम से पायलट समर्थक विधायक वेद सोलंकी की छुट्टी कर दी गई है.

यह होंगे उपाध्यक्ष :डॉ. जितेंद्र, नसीम अख्तर इंसाफ, जीआर खटाना, हाकम अली, घनश्याम मेहर, भरतराम मेघवाल, विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़, विधायक मंजू मेघवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, हीरालाल दरंगी, हंगामी लाल मेवाड़ा, कैलाश मीणा, रतन देवासी, रामविलास चौधरी, रमेश खंडेलवाल, सुशील शर्मा, जगतार सिंह कंग, समरजीत सिंह, रफीक मंडेलिया, राजकुमार जयपाल, दर्शन सिंह.

पढ़ें. Rajasthan Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की नई टीम की घोषणा, वरिष्ठ नेताओं को दी तरजीह

यह बने महासचिव :ललित तुनवाल जनरल सेक्रेटरी आर्गेनाइजेशन, विधायक प्रशांत बैरवा, विधायक राकेश पारीक, विधायक रीटा चौधरी, जियाउर रहमान, जसवंत गुर्जर, आर सी चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विशाल जांगिड़, देशराज मीणा, फुल सिंह ओला, राजेंद्र मुंड, प्रतीक्षा यादव, राखी गौतम, महेंद्र सिंह गुर्जर, प्रशांत शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, रामसिंह कस्वा, विधायक चेतन डूडी, मोहन डागर, विधायक रोहित बोहरा, विधायक सुदर्शन सिंह रावत, विधायक मनोज मेघवाल, अजीत सिंह यादव, विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर, विधायक गणेश घोघरा, पूसाराम गोदारा, अमित धारीवाल, विक्रम सिंह शेखावत, लाल सिंह झाला, विजेंद्र सिद्धू ,विधायक अमित चाचान, महेंद्र सिंह, सुमन यादव, साफिया जुबेर, राजपाल शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, चांदमल जैन, राजेंद्र शर्मा, हरीश चौधरी, विधायक इंदिरा मीणा, मीनाक्षी चंद्रावत, मुकेश भाकर, राजेश चौधरी, सुरेश मिश्रा, अंजना मेघवाल, संजय कुमार जाटव, शिमला नायक, ओमाराम मेघवाल.

यह बने जिला अध्यक्ष :रमेश पांडेय बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष, दिनेश सुपा भरतपुर जिला अध्यक्ष, अक्षय त्रिपाठी भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष, विश्राम सियाग बीकानेर रूरल, सीएल प्रेमी बूंदी जिला अध्यक्ष, भेरूलाल चौधरी चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष, इंद्राज खींचड़ चूरू, साकेत बिहारी शर्मा धौलपुर जिला अध्यक्ष, वल्लभ राम पाटीदार डूंगरपुर जिला अध्यक्ष, अंकुर मगनानी श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष, सुरेंद्र दादरी हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष, गोपाल मीणा जयपुर रूरल, भंवरलाल मेघवाल जालोर, दिनेश सुंडा झुंझुनू, शिवराज मीणा करौली, रविंद्र त्यागी कोटाशहर, भानु प्रताप सिंह कोटा रूरल, भानु प्रताप सिंह प्रतापगढ़, अजीज दर्द पाली, आनंद कुमार जोशी सिरोही, गिरिराज सिंह गुर्जर सवाई माधोपुर, हरी प्रसाद बेरवा टोंक, फतेह सिंह राठौड़ उदयपुर सिटी, कचरू लाल चौधरी उदयपुर रूरल का अध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details