दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गहलोत ने कहा, देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश हुई तो पाकिस्तान जैसा हश्र होगा - हिंदू राष्ट्र पाकिस्तान जैसा हश्र

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर भाजपा ने भारत को हिंदू राष्ट्र में तब्दील करने का प्रयास किया तो देश का हाल पाकिस्तान जैसा हो जाएगा. सीएम गहलोत ने यह बात अपने गुजरात दौरे के दौरान कही.

ashok gehlot hindu rashtra
हिंदू राष्ट्र पाकिस्तान जैसा हश्र

By

Published : Aug 18, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 10:55 PM IST

अहमदाबाद:राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गुरुवार को आगाह करते हुए कहा कि यदि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश को 'हिन्दू राष्ट्र' में तब्दील करने का प्रयास किया तो भारत का हश्र भी पाकिस्तान जैसा हो जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत ने भाजपा पर सिर्फ धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने और इसे जीतने का आरोप लगाया. गहलोत भाजपा-शासित गुजरात में बुधवार से अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर हैं, ताकि इस साल दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सकें.

अपनी यात्रा के दूसरे दिन गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'पूरे देश में भाजपा (सरकार) द्वारा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल भेजा गया है. वे (भाजपा) फासीवादी हैं, जो केवल धर्म के नाम पर ही चुनाव जीत रहे हैं. इसके अलावा भाजपा के पास न कोई विचारधारा है, न नीति है, ना ही गवर्नेंस मॉडल है.' उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा ने देश को 'हिन्दू राष्ट्र' में तब्दील करने का प्रयास करती है तो भारत का वैसा ही हश्र होगा जो पाकिस्तान का हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'धर्म-आधारित राजनीति सबसे आसान होती है और यहां तक कि एडोल्फ हिटलर भी इसमें शामिल था.' उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वह 'गुजरात मॉडल' के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस के कई विधायकों के पार्टी छोड़ने और बाद में उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर विजयी होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की गुजरात इकाई ने देश को 'खरीद-फरोख्त मॉडल' दिया है.

यह भी पढ़ें-भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग, इमरान अंसारी ने दिया धरना

सीएम गहलोत ने 'इलेक्टोरल बॉण्ड' लागू करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की, क्योंकि उनकी नजर में इस मामले में अन्य दलों को समान अवसर नहीं दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत ज्यादातर चंदा भाजपा को ही मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'इलेक्टोरल बॉण्ड देश को बर्बाद कर देंगे. लोग (उद्योगपति) भयवश इस बॉण्ड के जरिए भाजपा को चंदा देते हैं. उन्हें डर है कि यदि उन्होंने चंदा नहीं दिया तो कहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके यहां छापे न मार दे.' राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को बचाने के लिए लोगों को अब कांग्रेस की जरूरत है, क्योंकि भारत और कांग्रेस दोनों का डीएनए समान है.

वहीं राज्य में चुनाव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब प्रधानमंत्री बन गए हैं, और उनके गुजरात मॉडल की पोल खुल गई है. वहीं गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर उन्होंने कहा कि असली टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होगी.

Last Updated : Aug 18, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details