दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गहलोत सरकार में मंत्री परसादीलाल मीणा ने किया लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल, वीडियो वायरल

गहलोत सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के लेडीज टॉयलेट इस्‍तेमाल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद मंत्री विरोधियों के निशाने पर आ गए. वायरल वीडियो को लेकर मंत्री मीणा की खूब आलोचना हो रही है. 19 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में मंत्री परसादी लाल लेडीज टॉयलेट से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

परसादीलाल मीणा
परसादीलाल मीणा

By

Published : Feb 19, 2021, 7:28 PM IST

जयपुर :राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा लेडीज टॉयलेट में देखे गए. मंत्री परसादी लाल मीणा का टॉयलेट इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मंत्री मीणा लेडीज टॉयलेट में हाथ धोकर बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री के पीछे टॉयलेट में एक महिला भी नजर आ रही है. वीडियो बनाते हुए एक व्यक्ति ने मंत्री को टोकते हुए कहा कि 'गुरुदेव ऊपर तो देख लेते क्या लिखा हुआ है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर विभिन्न प्रकार के कमेंट किए जा रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर मंत्री को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

हालांकि, वीडियो कहां का है और कब का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि लेडीज टॉयलेट का उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं. उसी वक्त महिलाओं की भी आवाजाही नजर आ रही थी.

महिला टॉयलेट में घुसे मंत्री परसादी लाल मीणा का वीडियो वायरल...

टॉयलेट के बाहर साफ अक्षरों में लिखा हुआ है 'महिला शौचालय.' वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मंत्री को कहता हुआ नजर आ रहा है, 'गुरुदेव थोड़ा ऊपर तो गौर कर लेते लेडीज टॉयलेट है.'

मंत्री के वीडियो को लेकर भाजपा नेताओं ने भी निशाना साधा है. वीडियो को लेकर भाजपा की ओर से भी कहा जा रहा है कि मंत्री ही महिलाओं का मान भंग करेंगे, तो दूसरों से क्या अपेक्षा करेंगे.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी खरी-खोटी सुनाने में पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट किए जा रहे हैं, 'यह नहीं सुधरेंगे' 'गंदी राजनीति' 'नेताजी गद्दी मिलते ही आंखें बंद कर लेते हैं, फिर आगे पता नहीं चलता कि लेडीज टॉयलेट है या जेंट्स टॉयलेट.'

हालांकि, वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details