लखनऊ: बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया दिन पर दिन भारतीय जनता पार्टी के नजदीक आ (Raja Bhaiya coming closer to BJP) रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) की सरकार में सहयोगी रहे राजा भैया को पिछले दिनों अखिलेश यादव ने पहचानने से भी इनकार कर दिया था. जिसके बाद राजा भैया लगातार मोदी और योगी की तारीफ कर रहे हैं और कयास लगाया जा रहा है कि वह निकट भविष्य में भाजपा के सहयोगी दल के रूप में सामने आ सकते हैं. तथ्य यह भी है कि पिछले 4 साल में अनेक माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है, मगर राजा भैया पर सरकार ने अब तक नजर सीधी ही रखी है. उन पर कोई भी एक्शन इस सरकार में नहीं लिया गया है.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट (Kunda assembly seat of Pratapgarh)से लगातार विधायक रहे हैं. उन्होंने अपनी सियासी पार्टी जनसत्ता दल के नाम से बनाई है. हाल ही में राजा भैया ने ऐलान किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन उनकी पार्टी का गठबंधन किससे होगा इस बाबत उन्होंने फिलहाल तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
पिछले दिनों रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने अलग-अलग बयानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. जानकारों का कहना है कि राजा भैया इन दोनों नेताओं को महत्व देकर भाजपा के नजदीक आने का प्रयास कर रहे हैं. उनका यह प्रयास सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के उस बयान के बाद और तेज हो गया है, जिसमें अखिलेश यादव ने एक पत्रकार वार्ता में राजा भैया को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि कौन हैं ये, यह आप लोग किसकी बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरिश रावत के बागी तेवरों पर भाजपा नेता ने साधा निशाना, कहा- डाइनिंग रूम से चल रही कांग्रेस