दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM Baghel Targets BJP: दिल्ली में बोले बघेल- चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश, भाजपा ने भी किया पलटवार - छत्तीसगढ़ सरकार पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश

CM Baghel Targets BJP छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सलाहकार और अपने ओएसडी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. छ्त्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक में प्रेसवार्ता कर सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि चुनावी साल में भाजपा प्रदेश सरकार को दबाने और बदनाम करने की कोशिश कर रही है. इस पर भाजपा ने भी जोरदार पलटवार किया है.

CM Baghel Targets BJP
सीएम बघेल ने बीजेपी पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 9:59 PM IST

सीएम बघेल ने बीजेपी पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

दिल्ली/रायपुर/कोरबा:सलाहकार विनोद वर्मा और ओएसडी पर ईडी कार्रवाई से सीएम बघेल भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. रायपुर से लेकर दिल्ली तक की सियासत में ईडी का मुद्दा जोरशोर से उठा रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की और केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम बघेल ने चुनावी साल में ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर छत्तीसगढ़ की सरकार को दबाने और उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है. सीएम बघेल के आरोपों पर भाजपा ने तंज करते हुए भ्रष्टाचार के तार सीएम से जुड़ने का दावा किया.

'पाटन में बीजेपी की ओर से ईडी और आईटी लड़ेगी चुनाव':सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "अभी कल ही मेरे राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां पहुंच गए. मेरे जो ओएसडी के घर पहुंच गए. मिला कुछ नहीं. दिनभर बिठाकर रखे. इसका मतलब ये है कि अब पाटन में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी नहीं लड़ेगा. बल्कि ईडी और आईटी लड़ेगी."

'आईटी और ईडी ने खुद मानी अपनी नाकामी': छत्तीसगढ़ में आईटी और ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल ने कहा, "पहले आईटी ने छापा डाला, फिर ईडी घुसी. अब वो कोर्ट में अप्लीकेशन लगाए हैं कि इसमें अब सीबीआई जांच होनी चाहिए. साढ़े तीन साल जांच करने के बाद, सुप्रीम कोर्ट से जांच पर रोक लगाने के बाद नोएडा में एफआईआर भी होता है और उसके बाद बिलासपुर हाईकोर्ट में अप्लीकेशन लगाते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए. इसका मतलब ये है कि आईटी और ईडी दोनों अक्षम हैं. दोनों नाकारा हैं. उन्होंने अब खुद स्वीकार कर लिया है उन्हीं केसों में सीबीआई जांच की मांग करके."

ये घरों में जाते हैं. सबसे पहले मोबाइल जब्त करते हैं. फिर घर में जो संपत्ति है, जो रुपया नकद है, ज्वेलरी है, उसको सीज करते हैं. बैंक खाते सीज करते हैं. डायरी वगैरह भी हो या कच्चे में कुछ लिखा हो, सबको पकड़ते हैं. 5-6 दिन तक ये घर में बंधक बनाकर रखते हैं. चाहे वह वृद्ध माता पिता हों, बीमार हों, उससे उनको कोई लेना देना नहीं है. बैठे रहेंगे. सवाल तो इनके पास होते नहीं और जब तक ऊपर से आदेश नहीं होगा ये खाली नहीं करते. फिर वो राजनीतिक सवाल करना शुरू करते हैं. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Congress Accused BJP: कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप, कहा- चुनावी हार के डर से सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की दबिश
ED Raids in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के करीबियों के घर ईडी का छापा, सीएम भूपेश ने पीएम और गृहमंत्री को दिया धन्यवाद
CM Bhupesh Attacks ED And BJP : सीएम भूपेश ने ईडी की कार्रवाई को बताया बीजेपी की निराशा, 450 किलो का केक काटकर मनाया जन्मदिन

झारखंड की हार के बाद छत्तीसगढ़ में रेड की शुरुआत: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "ये सिलसिला शुरू होता है जुलाई 2020 से. झारखंड चुनाव में बुरी तरह से मात खाने के बाद इन लोगों ने इसकी शुरूआत की. आईटी ने रेड डाला, शराब घोटाला के नाम से प्रचारित किया गया. इस शराब घोटाले में 2019 और 2020 में कैग की रिपोर्ट भी है. वहां उन्होंने जांच भी की. उसके बाद ढाई साल तक ये चुप रहे. चुनाव नजदीक आते ही ईडी सक्रिय होती है और फिर से उन्हीं लोगों को बुलाते हैं.

नकली होलोग्राम बनाने वालों पर कार्रवाई न करने का आरोप:ईडी ने 2168 करोड़ के घोटाले का दावा किया है. ये भी कहा गया कि नकली होलोग्राम का प्रयोग किया गया. सीएम बघेल के मुताबिक, "नकली होलोग्राम का यदि प्रयोग हुआ तो जो डिस्टलर है, वही तो करेगा. उसकी फैक्ट्री में तो होगा. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, बचत लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उसके घर में ज्वेलरी भी पाए, नकद रुपये भी पाए, किसी को जब्त नहीं किया गया. कहा गया कि 2168 करोड़ का घोटाला हुआ और चल अचल संपत्ति 2018 के पहले का भी जब्त करने के बाद भी 200 करोड़ के आसपास की संपत्ति नहीं हुई. जबकि इस दौरान 2018 के बाद जब हमारी सरकार बनी, आबकारी विभाग की रेवेन्यू को 3900 करोड़ थी, अब बढ़कर 6500 करोड़ हो गई है."

'रेवेन्यू बढ़ी तो फिर नुकसान भला कैसे हुआ': सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "ईडी ने आरोप लगाया कि राज्य के खजाने को नुकसान पहुंचाया गया. जबकि रेवेन्यू 3900 करोड़ से 6500 करोड़ हुई. आज तक उस 2168 करोड़ में से केवल 200 करोड़, वो भी पैतृक संपत्ति, 2018 से पहले की अर्जित आय को जोड़कर भी 200 नहीं बना. कोल स्कैम का आरोप लगाया, 500 करोड़. एफआईआर दर्ज हुआ कर्नाटक में, फिर दर्ज हो गया भोपाल में, अभी नोएडा में भी हुआ. उसके बाद 4 बार वो सप्लीमेंट्री चालान प्रस्तुत कर चुके हैं. चल अचल संपत्ति सब मिलाकर अभी तक 150 करोड़ पहुंचा है. यानी आरोप 500 करोड़ का है, लेकिन संपत्ति 150 करोड़. वो बता ही नहीं पा रहे."

'107 लाख मीट्रिक टन धान की मिलिंग नहीं हो रही हजम':आरोपों की पिटारा खोलते हुए सीएम बघेल ने धान खरीदी को लेकर भी भाजपा पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया. सीएम बघेल ने कहा कि "अभी लगातार कोशिश की जा रही है कि धान में भी और पैडी में भी स्कैम हुआ. सारे राइस मिल में आईटी के द्वारा छापे डाले गए. अब ईडी धीरे से घुसेगी. तकलीफ उनको ये है कि किसानों के 107 लाख मीट्रिक टन जो धान हैं, वो मिलिंग कैसे हो गया. अभी तक होता ये था कि धान बाहर में पड़े रहते थे. जैसे मध्य प्रदेश से खबरे आती हैं कि गेंहू बाहर में पड़ा है, सड़ गया. छत्तीसगढ़ में भी खबरें आती थीं. धान खुले में पड़ा हुआ है, भीग गया, सूख गया और सड़ गया. वो सारे नुकसान हमने बचाए. उनको हो गई परेशानी. अब उसमें घुसे हुए हैं."

भाजपा का पलटवार, सीधे सीएम से जुड़े रहते हैं भ्रष्टाचार के सभी मामले:कोरबा के पाली तानाखार में गुरुवार को भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. यहां 7 हजार लोगों के भाजपा में शामिल होने का दावा किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने ईडी कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल सरकार को घेरा.

सीएम बघेल के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार

भूपेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जितने भी हालात पैदा हुए हैं. जितने भी ईडी, सीडी की कार्रवाई हुई है, उनमें मुख्यमंत्री व उनकी पूरी टीम शामिल है. आज एक नया मामला सामने आया है, जिसमे सट्टा के मामले में आज ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री के वरिष्ठ साथी व सलाहकार के यहां छापा मारा है. इससे साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी भ्रष्टाचार होते हैं, उनका सीधा तार मुख्यमंत्री से जुड़ता है. छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला होगा तो ईडी का छापा पड़ेगा ही. -रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार, लबरा सरकार है. छत्तीसगढ़ आज धर्मांतरण व भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

भाजपा ने महादेव एप को लेकर भी बघेल सरकार को घेरा:छत्तीसगढ़ में लगातार प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है. बुधवार को ईडी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ईडी पहुंची थीं. बुधवार को ही ईडी ने महादेव एप मामले में 4 लोगो को गिरफ्तार भी किया. इस पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की. ओपी चौधरी ने महादेव एप को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए ऑनलाइन सट्टा के जरिए आंतकी फंडिंग की आशंका जाहिर की. साथ ही मुख्यमंत्री को स्वयं आगे आकर इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की पहल करने की सलाह दी.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुबई से संचालित महादेव एप को कुख्यात माफिया गिरोह डी-कंपनी का संरक्षण प्राप्त है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आंतकी घोषित माफिया डॉन दाउद के जरिए किस तरह भारत में आंतकियों को फंडिंग की जाती है, यह किसी से छिपा नहीं है. दुबई एक इस्लामिक देश का हिस्सा है, जहां जुआ, सट्टा आदि चीजों को अवैध घोषित किया गया है. ऐसे में महादेव एप्प के माध्यम से दुबई में बैठकर हजारों करोड़ रुपए का ऑनलाइन सट्टा बिना किसी अंतरराष्ट्रीय माफिया गिरोह के सहयोग के संभव नहीं है. -ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा



भूपेश बघेल सरकार ईडी की कार्रवाई को जहां भाजपा का चुनावी हथकंडा बता रही है, वहीं प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने और उसे बदनाम करने का भी इल्जाम लगा रही है. वहीं भाजपा ईडी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए महादेव एप मामले के तार भी सीएम से जुड़े होने का दावा किया है. इतना ही नहीं भाजपा ने समय रहते महादेव एप से जुड़े लोगों पर कार्रवाई न करने का भी आरोप सीएम बघेल पर लगाया है. अब देखना ये है कि चुनावी साल में ईडी की कार्रवाई को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर और क्या क्या आरोप मढ़ते हैं.

Last Updated : Aug 24, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details