नई दिल्ली : लोकसभा में आज पहली बार विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही पूरा प्रश्नकाल चलाया गया और मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशॉप पर चर्चा हुई.
कार्यवाही के दौरान ओडिशा से भाजपा सांसद बसंत कुमार पांडा ने सरकार से अनुरोध किया कि ओडिशा में कालाहांडी (आकांक्षी जिला) में इलेक्ट्रिक लोको आवधिक ओवरहालिंग कार्यशाला परियोजना को बिना किसी विलंब के लागू किया जाए. उन्होंने कहा, आवश्यक भूमि का लगभग आधा अधिग्रहण कर लिया गया है.