दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल्द लागू होगी इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशॉप परियोजना : रेल मंत्री - इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशॉप

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में चले प्रश्नकाल के दौरान इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशॉप के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दिया.

रेल मंत्री
रेल मंत्री

By

Published : Jul 28, 2021, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में आज पहली बार विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही पूरा प्रश्नकाल चलाया गया और मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशॉप पर चर्चा हुई.

रेल मंत्री का बयान

कार्यवाही के दौरान ओडिशा से भाजपा सांसद बसंत कुमार पांडा ने सरकार से अनुरोध किया कि ओडिशा में कालाहांडी (आकांक्षी जिला) में इलेक्ट्रिक लोको आवधिक ओवरहालिंग कार्यशाला परियोजना को बिना किसी विलंब के लागू किया जाए. उन्होंने कहा, आवश्यक भूमि का लगभग आधा अधिग्रहण कर लिया गया है.

पढ़ें :-कोयले के आयात को कम करने के प्रयास जारी : प्रहलाद जोशी

इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जा रहा है, अधिग्रहित भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है, कुछ वन मुद्दे हैं जिनका समाधान किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि तेजी से क्रियान्वयन के लिए जरूरी जमीन मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details