दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल की कांग्रेसियों से अपील- राजनीतिक काम छोड़कर करें जनता की मदद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि व्यवस्था विफल हो गई है और देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण देश के लोगों को हो रही पीड़ा से उबारने में मदद करना पार्टी का कर्तव्य है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Apr 25, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सभी राजनीतिक कार्य छोड़कर आम जनता की सहायता करने की अपील की है. साथ ही राहुल ने आरोप लगाया है कि महामारी से निपटने में सिस्टम फेल हो गया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सिस्टम' फेल है इसलिए ये जन की बात करना जरूरी है; इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें. कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.'

राहुल की कांग्रेसियों से अपील- राजनीतिक काम छोड़कर करें जनता की मदद

इसके अलावा आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान चलाए जा रहे राहत कार्यक्रमों में अपनी राज्य इकाइयों के साथ समन्वय के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को भी मंजूरी दी.

पार्टी ने कोविड-19 के मौजूदा संकट में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये प्रत्येक राज्य में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. पार्टी ने एक बयान में कहा, 'एआईसीसी नियंत्रण कक्ष दैनिक आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के नियंत्रण कक्षों से समन्वय स्थापित करेगा और रिपोर्ट देगा.'

कांग्रेस नेता मनीष चरथ, अजॉय कुमार, पवन खेड़ा और गुरदीप सिंह सप्पल एआईसीसी नियंत्रण कक्ष में समन्वय करेंगे.

यह भी पढ़ें:मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश को हिला कर रखा दिया है और लोगों को आश्वस्त किया कि केंद्र राज्यों की मदद के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2,767 लोगों की जान गई है. इसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है. देश में अब तक कुल 1,69,60,172 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details