नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सभी राजनीतिक कार्य छोड़कर आम जनता की सहायता करने की अपील की है. साथ ही राहुल ने आरोप लगाया है कि महामारी से निपटने में सिस्टम फेल हो गया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सिस्टम' फेल है इसलिए ये जन की बात करना जरूरी है; इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें. कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.'
इसके अलावा आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान चलाए जा रहे राहत कार्यक्रमों में अपनी राज्य इकाइयों के साथ समन्वय के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को भी मंजूरी दी.
पार्टी ने कोविड-19 के मौजूदा संकट में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये प्रत्येक राज्य में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. पार्टी ने एक बयान में कहा, 'एआईसीसी नियंत्रण कक्ष दैनिक आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के नियंत्रण कक्षों से समन्वय स्थापित करेगा और रिपोर्ट देगा.'