नई दिल्ली : मानहानि मामले में दो साल की सजा को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनौती देंगे. वह सोमवार को गुजरात पहुंचेंगे और सूरत की सेशन कोर्ट में अपील करेंगे. 11 दिन पहले उन्हें 'मोदी सरनेम' की टिप्पणी पर सजा सुनाई गई थी. यह टिप्पणी राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक सभा में की थी. राहुल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई और उन्हें बंगला खाली करने का भी नोटिस मिल चुका है.
पीपुल्स रेप्रेजेंटेशन एक्ट में यह प्रावधान है कि यदि किसी भी सांसद या विधायक को दो साल या दो साल से अधिक की सजा मिलती है, तो उसकी सदस्यता खुद ही खत्म हो जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे सूरत कोर्ट पहुंच सकते हैं. वह जिला अदालत में सीजेएम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता इस मौके पर कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद रहेंगे. वे राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ रह सकते हैं. उनके वकीलों ने बताया कि जो भी दस्तावेज तैयार किए जाने थे, उसे तैयार कर लिया गया है.