दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Srinagar tour: राहुल गांधी आज निजी दौरे पर श्रीनगर पहुंचेंगे, हाउसबोट में ठहरेंगे - प्रियंका गांधी वाड्रा श्रीनगर यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर लद्दाख और अब जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का आनंद लेंगे.

Rahul Gandhi to arrive Srinagar on Friday on personal tour
राहुल गांधी शुक्रवार को निजी दौरे पर श्रीनगर पहुंचेंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 6:49 AM IST

श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को निजी दौरे पर जम्म-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचेंगे. वह एक हाउसबोट में विश्राम करेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ होंगी. यहां का यह दौरा बिल्कुल निजी बताया जा रहा है. उनकी इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

कांग्रेस सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को लेह से श्रीनगर पहुंचेंगे और निगीन झील में एक हाउसबोट में रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ होंगी. वह अपने परिवार के साथ यहां कब तक ठहरेंगे इसके बारे में इसके बारे में जानकारी नहीं है. हाल के दिनों में राहुल गांधी का यह श्रीनगर दूसरा दौरा है. इससे पहले, उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर का दौरा किया था और श्रीनगर में लालचौक और कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.

हालांकि, आज का यह दौरा राजनीतिक नहीं बल्कि उनका निजी दौरा है. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से उनकी यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राहुल लद्दाख में हैं जहां उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात की और पैंगोंग झील तक बाइक रैली निकाली.

ये भी पढ़ें- Watch Tribute To Rajiv Gandhi : अपने पिता की जयंती पर राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- लोग बताते हैं कि चीन ने घुसपैठ की

बता दें कि हाल में राहुल गांधी राजनीतिक रूप से बहुत व्यस्त रहे. अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही उनकी व्यस्ता बनी रही. इस दौरे के बाद वह अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा भी. इस दौरान वह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और राजनीतिक लोगों से भी मिले. उन्होंने ऑक्सफोर्ड में अपना भाषण दिया जिसको लेकर भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details