नई दिल्ली : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन आज 49 दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर फिर एक बार वार किया है. राहुल ने कहा कि 60 से ज्यादा अन्नदाताओं की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है.
शहादत से नहीं, लेकिन ट्रैक्टर रैली से शर्मिंदा हो रही मोदी सरकार : राहुल
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते रहते हैं. एक बार फिर राहुल ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार के घेराव करते हुए कहा कि 60 से ज्यादा अन्नदाताओं की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत के भी बेनतीजा रहने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि तारीख पे तारीख देना सरकार की रणनीति है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि नीयत साफ नहीं है जिनकी, तारीख पे तारीख देना स्ट्रैटेजी है उनकी!'