दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेप पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करना राहुल की अज्ञानता, असंवेदनशीलता : भाजपा - राहुल की अज्ञानता

भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने कहा है कि राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को नियमों के उल्लंघन के आरोप में बंद किया गया है. उन्होंने कि यह कार्रवाई राहुल के ट्विट में नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार की फोटो साझा किए जाने पर की गई है.

अनिल बलूनी
अनिल बलूनी

By

Published : Aug 13, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया विभाग के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करने और इसके मद्देनजर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को नियमों के उल्लंघन के आरोप में अस्थायी रूप से बंद (लॉक) किए जाने को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें 'अज्ञानी और असंवेदनशील' करार दिया.

बलूनी ने कहा, 'यह स्थापित करता है कि राहुल गांधी ना सिर्फ अज्ञानी हैं बल्कि असंवेदशील भी हैं. कांग्रेस के एक शीर्ष नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी.' उल्लेखनीय है कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार किसी भी बलात्कार पीड़िता के परिवार का पता और विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. इसे ही मुद्दा बनाकर भाजपा राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा कर रही है.

ये भी पढ़ें- Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

यद्यपि, कांग्रेस ने तर्क दिया है राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और भाजपा के एक सांसद ने भी परिवार की तस्वीर साझा की थी. उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था.

दूसरी तरफ, ट्विटर ने कहा है कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं. राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह अमेरिकी कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है तथा सरकार के कहे मुताबिक चल रही है.

उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है, वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details