तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी को केवल कांग्रेस से ही समस्या है, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से नहीं.
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं. जब वह सुबह उठते हैं तब 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहते हैं और जब वह सोने जाते हैं तब कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं. प्रधानमंत्री कभी माकपा मुक्त भारत क्यों नहीं कहते?
राहुल गांधी ने कहा उन्हें वामदलों से कोई समस्या नहीं है लेकिन कांग्रेस से है. केरल में छह अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल ने कहा कि कांग्रेस जहां लोगों को जोड़ने का काम करती रही वहीं, वामदल लोगों में विभाजन पैदा करते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) जहां भी जाते हैं, सबको जोड़ने का काम करते हैं. हम जोड़ने वाली ताकत हैं. हम जहां भी जाते हैं, लोगों की पहचान करते हैं और उन्हें एक करते हैं और शक्तिशाली बनाते हैं.