नई दिल्ली : 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान अभी जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है राहुल गांधी की टी-शर्ट. भाजपा ने उनकी टी-शर्ट को लेकर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. किसी ने कहा कि राहुल टी शर्ट के भीतर कोई गर्म कपड़े पहनते हैं तो किसी ने कुछ और कहा. यह सवाल जब राहुल से पूछा गया, तो उन्होंने इसकी वजह कुछ और ही बताई. मजेदार बात ये है कि राहुल का जवाब आने के बाद भी लोग कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. Rahul In Tshirt During Bharat Jodo Yatra .
आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि राहुल गांधी ने अपने टी-शर्ट पर क्या कहा है. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद टी-शर्ट पहनने को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में "फटे कपड़ों में कांपती" हुई तीन गरीब लड़कियों से मिलने के बाद मार्च के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया.
राहुल ने कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सफेद टी-शर्ट क्यों पहन रखी है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती. मैं आपको कारण बताता हूं. जब यात्रा शुरू हुई थी... केरल में, मौसम गर्म और उमस भरा था, लेकिन जब हमने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया, तो थोड़ा ठंडा था."
हरियाणा के अंबाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए समोवार को उन्होंने कहा, "एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं... जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे कांप रही थीं क्योंकि उन्होंने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे. उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मैं नहीं कांपूंगा, तब तक टी-शर्ट ही पहनूंगा." गांधी ने कहा कि वह उन लड़कियों को एक संदेश देना चाहते हैं.