अमेठी :पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अमेठी में 'भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ' पदयात्रा (Rahul Gandhi roadshow in Amethi) में शामिल हुए. कांग्रेस के जनजागरण अभियान के तहत अमेठी के जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान से हारीमऊ तक लगभग छह किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई.
देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू सच्चाई की राह पर चलते हैं जबकि हिन्दुत्ववादी सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. हिन्दू और हिन्दुवादियों की अलग-अलग परिभाषा समझाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.'
अमेठी में बहन प्रियंका गांधी के साथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने पदयात्रा शुरू करने से पहले कहा, 'हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता. उसका काम सिर्फ झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना है.'
राहुल गांधी ने दावा किया कि महात्मा गांधी ने कहा है, 'गांधी जी ने कहा था हिंदू का रास्ता सत्याग्रह और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह. एक सच्चाई के लिए लड़ता है और सच्चाई की राह पर चलता है उसका नाम हिंदू है. दूसरा झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा फैलाता है, नफरत फैलाता है, उसका नाम हिंदुत्ववादी है.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है.'
राहुल गांधी ने कहा कि कभी मोदी गंगा में स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ चले जाएंगे और कभी हाइवे पर हवाई जहाज लैंड करेगा. नरेंद्र मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं. आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी ज़मीन छीन ली है, लेकिन पीएम चुप हैं.
उन्होंने कहा, 'मीडियम साइज बिजनेसमैन रोजगार देते हैं. उन पर नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता में आते ही आक्रमण शुरू कर दिया. पहला हमला नोटबंदी के रूप में, दूसरा हमला गलत जीएसटी और तीसरा हमला कोरोना के समय कोई सहायता न करके किया. रोजगार देने वाले मिडिल क्लास के बिजनेसमैन की सारी व्यवस्था नरेंद्र मोदी ने चौपट कर दी'.