नई दिल्ली :आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दो. टीम को बचाव करो.
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद कोहली को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है.टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन इससे भी बुरा यह है कि विराट कोहली की 10 महीने की बेटी को लेकर अभद्र बातें कही जा रही हैं.
यह बी पढ़ें- विराट कोहली की बेटी को धमकी : DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
इससे पहले कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की मीडिया रपटों का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को शहर पुलिस को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा है.
नोटिस में कहा गया कि टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की आनलाइन धमकियां मिल रही है.