दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोहली के समर्थन में राहुल गांधी , बोले- नफरत से भरे इन लोगों को माफ कर दें - कोहली टी 20 मैच हारे

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधा जा रहा है. उनके परिवार को धमिकयां मिल रही हैं. इस बीच कोहली के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आए हैं. राहुल ने कहा कि ये सभी लोग नफरत से भरे हुए हैं, उन्हें माफ कर दो.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Nov 2, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दो. टीम को बचाव करो.

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद कोहली को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है.टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन इससे भी बुरा यह है कि विराट कोहली की 10 महीने की बेटी को लेकर अभद्र बातें कही जा रही हैं.

यह बी पढ़ें- विराट कोहली की बेटी को धमकी : DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

इससे पहले कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की मीडिया रपटों का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को शहर पुलिस को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा है.

नोटिस में कहा गया कि टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की आनलाइन धमकियां मिल रही है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details