कसौली/सोलन: नाक से ली जाने वाली नेजल कोरोना वैक्सीन के छह बैच क्वालिटी और कंटोल परीक्षण के लिए सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेट्री पहुंचे हैं. जहां पर प्रयोगशाला में टेस्ट की जांच होगी. परीक्षण में निर्धारित मानकों पर वैक्सीन के खरे उतरने के बाद प्रयोगशाला की ओर से ग्रीन टिक दिया जाएगा. जिसके बाद ही नेजल वैक्सीन लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होगी.
सीडीएल से मान्यता मिलने के बाद यह पहली ऐसी वैक्सीन होगी जिसे नाक के जरिए दिया जाएगा. इस वैक्सीन को हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जरनल ऑफ इंडिया (डीसीजीएआई) ने आपात प्रयोग की मंजूरी दी है. जिसके बाद वैक्सीन के बैच जांच के लिए लैब में आए हैं. इसके बाद वैक्सीन की गहणता से प्रयोगशाला में परीक्षण शुरू हो गया है. आगामी कुछ दिनों में परीक्षण रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हो जाएगा.
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की ओर से दिनरात कार्य किया जा रहा है. वहीं, कोरोना वैक्सीन का उत्पादन कर रही कंपनियां इस ओर लगातार प्रयास कर रही हैं. भारत में इंट्रा मस्कुलर कोरोना वैक्सीन के बाद अब नाक से ली जाने वाली वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू हो गया है. तीन चरणों में क्लीनिकल ट्रायल होने के बाद नेजल वैक्सीन की खुराक को डीसीजीआई ने मान्यता दी है.