नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को सदा याद करता रहेगा. वहीं दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का निर्विवाद पथ और प्रदर्शक बताया.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि लोग राष्ट्र के विकास के प्रति राव की दृढ़ता प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखेंगे. पीवी नरसिम्हा राव ने जून 1991 से लेकर मई 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश की सेवा की.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एम वेंकैया नायडू के हवाले से ट्वीट किया, एक कुशल प्रशासक, राजनेता, दूरदर्शी और भारत में आर्थिक सुधारों के निर्विवाद पथ प्रदर्शक पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 100 वीं जयंती पर भावपू्र्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि सही अर्थों में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वह बहुभाषाविद और एक प्रतिष्ठित विद्वान थे, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम के रूप में मातृभाषा को प्रोत्साहित करने में गहरी रुचि दिखाईथी. पीवी नरसिम्हा राव का जन्म आज ही के दिन 1921 में करीमनगर में हुआ था. जो कि अब तेलंगाना में स्थित है.
प्रधानमंत्री मोदी ने नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि दी