दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने नरसिम्हा राव को दी श्रद्धांजलि, उपराष्ट्रपति ने कही ये बात - मन की बात़

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का निर्विवाद पथ प्रदर्शक बताया.

पीवी नरसिम्हा राव
पीवी नरसिम्हा राव

By

Published : Jun 28, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को सदा याद करता रहेगा. वहीं दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नरसिम्हा राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का निर्विवाद पथ और प्रदर्शक बताया.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि लोग राष्ट्र के विकास के प्रति राव की दृढ़ता प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखेंगे. पीवी नरसिम्हा राव ने जून 1991 से लेकर मई 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश की सेवा की.

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एम वेंकैया नायडू के हवाले से ट्वीट किया, एक कुशल प्रशासक, राजनेता, दूरदर्शी और भारत में आर्थिक सुधारों के निर्विवाद पथ प्रदर्शक पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 100 वीं जयंती पर भावपू्र्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि सही अर्थों में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वह बहुभाषाविद और एक प्रतिष्ठित विद्वान थे, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम के रूप में मातृभाषा को प्रोत्साहित करने में गहरी रुचि दिखाईथी. पीवी नरसिम्हा राव का जन्म आज ही के दिन 1921 में करीमनगर में हुआ था. जो कि अब तेलंगाना में स्थित है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस के अनुभवी नेता, राव ने 1991 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और उन्हें परिवर्तनकारी बदलावों को अमल में लाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाने का श्रेय भी जाता है.

यह भी पढ़े- राजनाथ सिंह ने 63 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव जी को उनकी 100 जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि- भारत राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को हमेशा याद करता रहेगा. वे असाधारण ज्ञान एवं बुद्धिमता के धनी व्यक्ति थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल के अपने रेडियो प्रसारण मन की बात की एक क्लिप भी साझा की, जिसमें में उन्होंने पी वी नरसिम्हा राव श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने भी पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि दी. तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नरसिम्हा राव को याद किया और कहा कि उन्होंने तेलुगु भावनाओं को पूरी दुनिया तक पहुंचाया. राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि इन लोगों के पास नरसिम्हा राव को याद करने तक का समय नहीं है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Jun 28, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details