पुष्कर (अजमेर). गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच बीते एक सप्ताह से चल रहे हवाई हमलों को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरएसी के सशस्त्र जवान 24 घंटे इस धर्मस्थल के बाहर पहरा दे रहे हैं.
पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि खबाद हाउस की सुरक्षा में 24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात रहते हैं. समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. वर्तमान में इजरायल और हमास के बीच हवाई हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. सोमवार को पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर भोपाल सिंह ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर हालातों का जायजा लिया.
गौरतलब है कि पुष्कर कस्बा वर्षों से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है. तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व का एकमात्र चतुर्मुख ब्रह्मा का मंदिर है. साथ ही राजस्थान के एकमात्र इजरायली यहूदी समुदाय का धर्मस्थल खबाद हाउस स्थित है. जिसके चलते कस्बा संवदेनशील इलाको में आता है.
2009 में भी हुई थी रेकी