सिद्धार्थनगरः जिले के डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून के शतचंडी महायज्ञ में शामिल होने पर बवाल मच गया. रविवार को मंदिर में आयोजित इस महायज्ञ में सपा विधायक के शामिल होने के बाद नाराज लोगों ने मंदिर का शुद्धीकरण कराया. इसकी अगुवाई नगर पंचायत बढनी चाफ़ा के अध्यक्ष ने की.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सिद्धार्थनगर नगर पंचायत बढ़नी चाफा के एक मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून भी पहुंची. वह यज्ञ में भाग लेकर चली गईं. सोमवार को जैसे ही लोगों की इसकी सूचना मिली वे नाराज हो गए. बढ़नी चाफा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा की अगुवाई में मंदिर में गंगाजल छिड़कर मंत्रोच्चार के साथ शुद्धीकरण कराया गया.
धर्मराज वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने सैयदा खातून को यहां बुलाया था. चूंकि वह मुस्लिम हैं और मांस खाती हैैं, इस वजह से मंदिर में उनका आना उचित नहीं था. पवित्र स्थल के अशुद्ध होने पर शुद्धीकरण कराया गया. शुद्धीकरण के बाद स्थान पूरी तरह से शुद्ध हो गया है. अब यह स्थान पूजा योग्य है.