भुवनेश्वर : ओडिशा के पुरी (Puri of Odisha) में होने वाले रथ यात्रा (Rath Yatra) में इस साल गजपति महाराज दिव्यसिंह देव (Gajapati Maharaj Divyasingh Dev) अपनी विशेष अनुष्ठान को पूरी करेंगे. यह जानकारी उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि इस साल रथ यात्रा और बाहुड़ा यात्रा (Bahuda Yatra) के दौरान वह उनकी विशेष अनुष्ठान 'छेरा पहंरा' (Chhera Pahanra) को रथ पर पूरी करेंगे. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण गजपति महाराज पिछले साल के रथ यात्रा और इस साल स्नान यात्रा (Snana Yatra) में छेरा पहंरा नहीं कर पाए थे.
'छेरा पहंरा' करेंगे खुद गजपति महाराज पढ़ें :रथ यात्रा पर SC का फैसला : केवल पुरी जगन्नाथ में अनुमति , पूरे ओडिशा में नहीं
उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से मैने स्नान यात्रा के बजाय रथ यात्रा में शरीक होने का फैसला किया है. अगर भगवान ने चाहा तो बाहुड़ा यात्रा में भी वह शरीक होंगे.
गजपति महाराज ने कहा कि अणसर गृह में भगवान श्रीजगन्नाथ और उनके भाई-बहन का इलाज चल रहा है. नौ जुलाई को भगवान 'नव यौवन' वेष में दर्शन देंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि पुरी बड़दांड से रथ यात्रा का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इससे अनगिनत श्रद्धालु भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Sri Jagannath), भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान सुदर्शन के दर्शन कर पाएंगे. साथ ही नौ दिनों की रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर (Gundicha Temple) के अंदर चलने वाले अनुष्ठानों को भी वे देख सकते हैं. बता दें कि इस साल 12 जुलाई से रथ यात्रा शुरू हो रही है.