दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, पाकिस्तान के तीन नशे के सौदागर गिरफ्तार - पाकिस्तान से आये तीन नशे के सौदागर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान में पंजाब पुलिस के साथ-साथ भारतीय सेना भी काफी सक्रिय है. पढ़ें पूरी खबर...(drug dealers from Pakistan arrested, punjab police, punjab, cm Bhagwant Mann, Chief minister of Punjab, stop drug trafficking)

drug dealers from Pakistan arrested
पंजाब पुलिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 12:40 PM IST

अमृतसर:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में नशे के खिलाफ काफी कड़ा रुख अपनाए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने पुलिस को कड़ा रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाने में जुटी है. इस अभियान में पंजाब पुलिस के साथ-साथ भारतीय सेना भी काफी सक्रिय है. सुरक्षा बलों के द्वारा भी पड़ोसी देश पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए नजर रखी जा रही है. वहीं, पंजाब पुलिस भी नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए दिन-रात मुस्तैद है.

इस बीच, डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि फाजिल्का पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी सफला मिली है. पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है. फाजिल्का पुलिस सीमा पार से आए तीन तस्करों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन तीनों के पास से चार किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद किया है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. पुलिस ने बताया कि इन तीनों तस्करों के खिलाफ थाना सदर जलालाबाद में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्करों से उनके नेटवर्क के संबंधों में पूछताछ की जा रही है.

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सभी जिलों के सीपी और एसएसपी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने निर्देश दिए थे कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. टॉलरेंस की नीति के तहत जहां नशा तस्करों पर लगाम लगाई जाएगी वहीं नशे के कारोबार से बनाई गई उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हिदायत दी थी कि अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का ड्रग्स से जुड़ा कनेक्शन पाया गया तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Dec 6, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details