चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को यूपीए सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही पंजाब की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ठोस 'नीति आधारित' पंजाब मॉडल (Punjab Model) लाएंगे.
सिद्धू ने ट्वीट किया कि यूपीए सरकार ने भारत के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां बनाईं. आज पंजाब को अपनी अर्थव्यवस्था के नीति आधारित संरचनात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्कीम जिसकी पॉलिसी नहीं बनाई गई हो, जिसके लिए कोई बजट निर्धारित नहीं किया गया हो, उसे इंप्लीमेंट कैसे करना है? इस बारे में जनता को नहीं बताया गया हो, तो वह उस पर विश्वास नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि आज के समय में योजनाएं शासन और अर्थव्यवस्था के बारे में बिना सोचे केवल श्रेय लेने के लिए बनाई जाती हैं. लेकिन इतिहास बताता है कि लोकलुभावन उपाय लंबे समय में लोगों को ही नुकसान पहुंचाते हैं. सच्चे नेता लॉलीपॉप नहीं देंगे बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था की नींव बनाने पर ध्यान देंगे.