दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कपूरथला बेअदबी: पटना की रहने वाली महिला का दावा- मरने वाला मेरा भाई अंकित है

कपूरथला बेअदबी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. इस केस का तार बिहार से जुड़ गया है. बिहार की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि बेअदबी के शक में मारा गया युवक उसका भाई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

punjab gurdwara sacrilege case connected with patna bihar-bihar
कपूरथला बेअदबी मामला पटना की रहने वाली महिला का दावा- मरने वाला मेरा भाई अंकित है

By

Published : Dec 21, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 2:26 PM IST

पटना:पंजाब केकपूरथला (Lynching In Kapurthala) में निशान साहिब की बेअदबीके शक में मारे गए युवक की पहचान पटना निवासी के रूप में की जा रही है. यह दावा पटना की रहने वाली एक महिला ने की है. महिला घटना में मारे गए युवक को अपना भाई अंकित बता रही हैं. इस महिला के माध्यम से युवक की पहचान संबंधी दस्तावेज पंजाब भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है.

कपूरथला में पिछले दिनों निशान साहिब की बेअदबी के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Punjab Gurdwara Sacrilege Case) कर दी गई थी. मारे गए युवक की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. इसी बीच पटना की एक महिला ने कपूरथला पुलिस को फोन कर बताया है कि मारा गया युवक उसका भाई अंकित था. बाद में उस महिला ने पंजाब पुलिस को अपने भाई से जुड़े कुछ दस्तावेज भी भेजे हैं. इसमें आधार कार्ड और एनरोलमेंट की स्लिप आदि दस्तावेज पंजाब भेजने की बातें सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख, HAM ने कहा.... होश में रहे BJP

इस मामले को लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसी जानकारी उन्हें भी मिली है. लेकिन इस संबंध में पंजाब पुलिस ने अभी तक पटना पुलिस से संपर्क नहीं किया है. स्थानीय स्तर पर भी किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा कहते हैं कि अगर इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस पटना पुलिस से संपर्क करती है, तो पंजाब पुलिस की हरसंभव मदद की जाएगी. सूत्रों की माने तो महिला के किसी परिजन के पंजाब जाने की जानकारी भी सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें:मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मारपीट में दो घायल

हालांकि, अंकित पंजाब कैसे और क्यों पहुंचा, इस संबंध में महिला पुलिस को कुछ भी नहीं बता पा रही है. सूत्रों की माने तो कपूरथला पुलिस महिला द्वारा भेजे गए दस्तावेज और फोटो का मिलान कर रही है. वहीं, अब जल्द ही इस घटना में मारे गए युवक को अपना भाई बताने वाली महिला को पंजाब पुलिस की टीम पंजाब बुलाकर शव की शिनाख्त और पहचान की प्रक्रिया कराएगी. जिसके बाद मारे गए युवक का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Dec 21, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details