पुणे : एक कार चालक ने एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को कार की बोनट पर करीब 700 से 800 मीटर तक घसीट दिया. मामला यह था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उससे 400 रूपये का जुर्माना भरने के लिए कहा गया था.
महाराष्ट्र : चालक ने ट्रैफिक पुलिस को कार के बोनट पर 800 मीटर तक घसीटा - 800 मीटर तक घसीटा
महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. दरअसल, एक कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही को धक्का मारा और कार की बोनट पर ही उसे काफी दूर तक घसीटता ले गया.
The driver
यह भी पढ़ें-केरल में बाढ़-भूस्खलन से 11 की मौत, बचाव अभियान में उतरी सेना
यह मामला पुणे में मुंडवा पुलिस का है, जहां प्रशांत श्रीधर कांतावर (43) निवासी कन्हैया कॉम्प्लेक्स, महम्मदवाड़ी, हडपसर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कांस्टेबल शेषराव जयभय ने मुंडवा पुलिस स्टेशन (जीआर नंबर 253/21) में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रशांत कांतावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.