दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामला: पुणे पुलिस ने एक और मेजर को किया गिरफ्तार - एक और मेजर को किया गिरफ्तार

सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मेजर रैंक के एक और अफसर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें इस अफसर की गिरफ्तारी पुणे पुलिस ने की है.

सेना भर्ती परीक्षा
सेना भर्ती परीक्षा

By

Published : Mar 10, 2021, 1:05 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने 28 फरवरी को सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मेजर रैंक के एक और अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि सेवारत अफसर को दिल्ली में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गिरफ्तार अफसर ने मामले में एक आरोपी को प्रश्नपत्र भेजा था. इससे पहले मेजर तिरू मुरूगन तनगवेलू को इस मामले में पकड़ा गया था. पुलिस ने दावा किया कि तनगवेलू ने व्हाट्सऐप के माध्यम से कुछ आरोपियों तक प्रश्नपत्र पहुंचाया था. इस मामले में अबतक दो मेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें : सेना भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने मामले में एक सैन्यकर्मी से पूछताछ

बता दें देशभर में 40 अन्य स्थानों पर आर्मी रिलेशन रिक्रूटमेंट परीक्षा होनी थी. देशभर से 30 हजार छात्र यह परीक्षा देनेवाले थे, लेकिन इस लीक के चलते उसे रद्द करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details