मुंबई : महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने 28 फरवरी को सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मेजर रैंक के एक और अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि सेवारत अफसर को दिल्ली में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गिरफ्तार अफसर ने मामले में एक आरोपी को प्रश्नपत्र भेजा था. इससे पहले मेजर तिरू मुरूगन तनगवेलू को इस मामले में पकड़ा गया था. पुलिस ने दावा किया कि तनगवेलू ने व्हाट्सऐप के माध्यम से कुछ आरोपियों तक प्रश्नपत्र पहुंचाया था. इस मामले में अबतक दो मेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.