पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक किशोर सुधार गृह में किशोर आरोपी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस घटना को लेकर यरवदा थाने में तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गा है. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी सुरेखा गाताडे ने दी. उन्होंने बताया कि मामला 17 नवंबर की है, लेकिन घटना के बारे में इसकी शिकायत अब आई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यरवदा में पंडित जवाहरलाल नेहरू किशोर सुधार केंद्र में कई किशोर आरोपियों को सुधार के लिए रखा जाता है, जिनमें तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं. ये किशोर सांगली जिले के मिरज के रहने वाले हैं, जिन पर अन्य एक किशोर आरोपी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर यरवदा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक क्रूरता, हत्या का प्रयास और हमले का मामला दर्ज किया. इस तरह की घटना के बाद किशोर सुधार केंद्र के प्रबंधन पर सवालिया निशान लग गया है.