आगरा:जनपद में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने फेसबुक पर पोस्ट करते लिखा कि जो भी ब्रह्मास्त्र फिल्म को देखने जाएगा. उस हिंदू का मुंह काला किया जाएगा. शुक्रवार को रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में लगने वाली है, लेकिन इस फिल्म का हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं.
जूते पहन कर मंदिर की घंटी बजाने से नाराज
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बताया कि फिल्म के एक ट्रेलर में दिखाया गया है कि अभिनेता रणवीर कपूर मंदिर की घंटी उछलकर बजाते हैं, जिसमें वे जूते पहने हुए हैं जोकि सनातन धर्म का अपमान है. इस वजह से हमने सभी हिंदू भाई-बहनों से यह निवेदन किया है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म को न देखें. अगर कोई हिंदू इस फिल्म को देखने जाता है तो उसका मुंह काला किया जाएगा.