दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश की आग पहुंची भारत, कोलकाता में भजन गाकर जताया विरोध - बांग्लादेश में मंदिर में ताेड़ फाेड़

बांग्लादेश में मंदिर में ताेड़ फाेड़ की घटना के विराेध में काेलकाता में विराेध प्रदर्शन किया गया.

बांग्लादेश
बांग्लादेश

By

Published : Oct 17, 2021, 7:19 PM IST

काेलकाता : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में कोलकाता इस्कॉन मंदिर समिति के तरफ से विरोध जताया गया.

समिति से जुड़े लोगों ने बांग्लादेश उप उच्चायोग के सामने भजन गाकर विरोध-प्रदर्शन किया. बांग्लादेश में कट्टरपंथी लोगों ने मंदिरों को निशाना बनाया है. इस हिंसा में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश के एस्कॉन मंदिर में कट्टरपंथी लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं देशभर के कई मंदिरों में अराजकतत्वों ने हिंसा की और मंदिरों में तोड़-फोड़ की.

इस हिंसा में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा की आग अब भारत पहुंचने लगी है.

बांग्लादेश के नोआखली में एक इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी और भीड़ ने एक भक्त की हत्या कर दी थी.

इस्कॉन कोलकाता उपाध्यक्ष, राधारमण दास ने कहा कि दोषियों को सजा मिलने तक इस्कॉन दुनिया भर में बांग्लादेश उच्चायोगों के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा.

इसे भी पढ़ें :हम बांग्ला हिंदुओं की मनोदशा महसूस कर सकते हैं, हम उनके साथ खड़े हैं : इमाम एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details