दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भी इजराइल के खिलाफ विरोध, सड़कों पर चिपकाए 'Hate Isreal' के पोस्टर - इजराइल के खिलाफ विरोध

हमास द्वारा इजराइल पर एक के बाद एक पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल ने उसके खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी. जिसके चलते गाजा में अब तक 8,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके विरोध में देश ही नहीं विदेशों में भी इजराइल का विरोध हो रहा है. Israel Hamas War, Protest Against Israel, Hate Poster for Israel.

'Hate Israel' posters
'Hate Isreal' के पोस्टर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 10:22 PM IST

दुबराजपुर: सड़क पर इजरायली झंडे बिखरे हुए दिखे जिन पर लिखा था 'इजरायल से नफरत'. हालांकि इस पोस्टर से न ही आम जनता को कोई परेशनी हुई और न ही पुलिस से किसी तरह का विवाद हुआ. दुबराजपुर के कुछ पैदल यात्री मंगलवार की सुबह शहर के मोर्ग्राम-रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर टहल रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क पर बने इन पोस्टर्स पर पड़ी.

उन्होंने देखा कि सड़क पर इजराइल का नीला और सफेद झंडा बना हुआ है और कुछ ऐसे भी झंडे थे जिन पर 'इजरायल से नफरत' का संदेश लिखा हुआ था. उस पर जूते के निशान भी थे. स्थानीय निवासी उन पोस्टरों को देखने के लिए एकत्र हुए जो कैमरशाल जंक्शन से पावर हाउस तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर सैकड़ों की संख्या में बना हुए थे. रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने पोस्टर सड़क पर फेंक दिेए.

भाजपा के दुबराजपुर विधायक ने कहा कि यह वांछनीय नहीं है. मुझे लगता है कि यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है. पुलिस जांच की आवश्यकता है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं और देश में तनाव पैदा कर रहे हैं उनकी पहचान की जानी चाहिए. सरकारी और निजी सीसीटीवी वीडियो की जांच करनी चाहिए. मुझे लगता है कि यह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की श्रेणी में आता है.

इसके अलावा दुबराजपुर के मेयर भी पोस्टर देखने के लिए मौके पर पहुंचे. मेयर ने कहा कि जिसने भी यह किया, उसने ठीक नहीं किया. मैं पुलिस से इस मामले को देखने के लिए कह रहा हूं. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों ने पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details