दुबराजपुर: सड़क पर इजरायली झंडे बिखरे हुए दिखे जिन पर लिखा था 'इजरायल से नफरत'. हालांकि इस पोस्टर से न ही आम जनता को कोई परेशनी हुई और न ही पुलिस से किसी तरह का विवाद हुआ. दुबराजपुर के कुछ पैदल यात्री मंगलवार की सुबह शहर के मोर्ग्राम-रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर टहल रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क पर बने इन पोस्टर्स पर पड़ी.
उन्होंने देखा कि सड़क पर इजराइल का नीला और सफेद झंडा बना हुआ है और कुछ ऐसे भी झंडे थे जिन पर 'इजरायल से नफरत' का संदेश लिखा हुआ था. उस पर जूते के निशान भी थे. स्थानीय निवासी उन पोस्टरों को देखने के लिए एकत्र हुए जो कैमरशाल जंक्शन से पावर हाउस तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर सैकड़ों की संख्या में बना हुए थे. रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने पोस्टर सड़क पर फेंक दिेए.