दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी हवाई अड्डा अडाणी को सौंपने के खिलाफ प्रदर्शन - गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

गुवाहाटी हवाई अड्डे को एक निजी कंपनी को सौंपने का विरोध कर रहे असम जातीय परिषद (एजेपी) के कई सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया.

गुवाहाटी हवाई अड्डा अडाणी को सौंपने के खिलाफ प्रदर्शन
गुवाहाटी हवाई अड्डा अडाणी को सौंपने के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 12, 2021, 8:37 AM IST

गुवाहाटी :असम में गुवाहाटी हवाई अड्डे को एक निजी कंपनी को सौंपने का विरोध कर रहे असम जातीय परिषद (एजेपी) के कई सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया.

पार्टी ने बताया कि प्रदर्शनकारी लोकोप्रियो गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटिड (एएएचएल) को सौंपने के विरोध में सोमवार से हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे.

पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए प्रदर्शनकारियों को बाद में छोड़ दिया गया. एजेपी के प्रमुख एल गोगोई ने कहा कि पार्टी और राज्य के लोग यह स्वीकार नहीं कर सकते हैं कि हवाई अड्डा निजी कंपनी के हाथ में जाए और इसका नाम बदला जाए.

पढ़ें - सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने योजनाओं में किया संशोधन

उन्होंने कहा कि हाल में करदाताओं के रुपयों से हवाई अड्डे का नवीनकरण किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details