निर्माता निर्देशक अमित जानी से बातचीत मेरठ: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर फ़िल्म बनाने का एलान करने वाले निर्माता निर्देशक अमित जानी ने दुबई में बैठे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर से फ़िल्म निर्माण के लिए समर्थन मांगा है. अमित जानी ने गुलाम हैदर को इंडिया में आने का न्योता दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर वह नहीं आ सकते तो फ़िल्म के स्क्रीन प्ले राइटर्स को वह उनके पास वहीं भेज सकते हैं.
पाकिस्तान से गौतमबुद्ध नगर के रबूपूरा में अपने प्रेमी के पास 4 बच्चों संग रहने पहुंची सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर मेरठ के निर्माता निर्देशक अमित जानी ने फ़िल्म बनाने का एलान किया है. वहीं, गुरुवार को अमित जानी ने सीमा हैदर के पति को भी भारत में आमंत्रित किया है. साथ ही फ़िल्म के लिए सहयोग मांगा है.
निर्माता निर्देशक अमित जानी का कहना है कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर 'कराची टू नोएडा' फ़िल्म बनाई जानी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में फ़िल्म को बेहतर ढंग से बनाने के लिए अब सीमा हैदर और उसके पति गुलाम हैदर के जीवन के बारे में वह जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए वह अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को दिल्ली आने का न्योता देना चाहते हैं. अमित जानी ने कहा कि जानी फायरफॉक्स फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले शीघ्र ही 'कराची टू नोएडा' फीचर फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. अमित जानी ने कहा कि वह शानदार फ़िल्म बनाना चाहते हैं, इसीलिए पूरी स्टडी करनी पड़ेगी. वह कहते हैं कि सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर से भी सीमा के व्यक्तित्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
अमित जानी ने कहा कि वह नोएडा में हैं उनका कहना है कि गुलाम हैदर इंडिया आकर उनकी बनने वाली फ़िल्म में सहयोग कर सकते हैं. वह वीज़ा लेकर मुंबई या दिल्ली आ सकते हैं. अमित का कहना है कि गुलाम हैदर ज्यादा से ज्यादा जानकारी उन्हें दे सकते हैं. हालांकि, साथ ही अमित जानी का यह भी कहना है कि अगर वह नहीं चाहते तो भी हम जानकारी तो जुटा ही लेंगे. क्योंकि, वे फ़िल्म वाले हैं. अगर गुलाम हैदर सपोर्ट करना चाहें तो उनका धन्यवाद अदा करेंगे. बता दें कि बुधवार को 'कराची टू नोएडा' फ़िल्म के लिए ऑडिशन हुआ था. काफी संख्या में कलाकार ऑडिशन देने पहुंचे थे. फ़िल्म का पोस्टर भी जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें:सीमा हैदर और सचिन की Love Story पर बनेगी 'कराची टू नोएडा' फिल्म, अमित जानी ने किया ऐलान