कोलकाता : भवानीपुर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार तीनों प्रत्याशियों में बीजेपी उम्मीदवार सबसे अमीर हैं जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं.
वहीं साम्यवादी टैग वाले उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास संपत्ति के मामले में ममता से भी आगे हैं. उनके हलफनामे के अनुसार उनकी चल-अचल संपत्ति का कुल मूल्य 32,10,840 रुपये है. मुख्यमंत्री के लिए यह वर्तमान में 16, 72,352.71 रुपये है. बिस्वास के हाथ में कुल नकदी 10,000 रुपये है. इसके अलावा उनके पास म्यूचुअल फंड में निवेश के अलावा दस सावधि जमा हैं. इसके अलावा उनके पास एक Tata Nexon है जिसकी कीमत 13,74,000 रुपये है.
मुख्यमंत्री द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार वर्तमान में उनकी कुल बैंक जमा राशि 13,11,512 रुपये है. इस साल नंदीग्राम चुनाव से पहले यह 13,53,000 रुपये था. उनके पास कुल नकदी 69,255 रुपये है. 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उनकी बैंक जमा राशि 27,61,000 रुपये थी. इसी तरह उसके नवीनतम हलफनामे के अनुसार उसकी कुल चल और अचल संपत्ति के मूल्य में काफी कमी आई है.
2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी चल और अचल संपत्ति की कुल कीमत 30,75,000 रुपये थी. हालांकि नवीनतम हलफनामे के अनुसार 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले समान मूल्य घटकर 16,72,353.71 रुपये हो गया. ताजा हलफनामे में वही मूल्य घटकर 15,38,029 रुपये हो गया है.