जबलपुर।मध्यप्रदेश में 5 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. खास बात यह है कि इस बार कांग्रस हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी से एक कदम आगे दिखने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस नेता जगह-जगह चुनाव प्रचार के दौरान जयश्री राम और जय बजरंग बली के जयकारे लगा रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुनावी सभाओं में हिंदुत्व के मुद्दे पर बढ़-चढ़कर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के इस बदले रूप को देखकर बीजेपी थिंक टैंक हैरान व परेशान है.
हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक :कांग्रेस ने 12 जून सोमवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. प्रियंका गांधी जबलपुर में बड़ी सभा कर रही हैं. सभा से पहले प्रियंका गांधी ने ब्राह्मणों की उपस्थिति में मां नर्मदा का पूजन किया. ये कार्यक्रम हिंदुत्व के मुद्दे को ध्यान में रखकर प्लान किया गया. बड़ी बात यह है कि प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने जबलपुर के चौराहों व सड़कों पर कई ऐसे पोस्टर व बैनर लगाए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र हनुमान जी का गदा है. इस गदा को कांग्रेस ने शहर के प्रमुख शंकराचार्य चौराहे पर लगाया है. लगाया भी बहुत खास तरीके से. ये गदा 5 से 6 फीट लंबा है और इसे विद्युत मोटर से जोड़कर रोटेट कराया जा रहा है. इसके चारों ओर कांग्रेस पार्टी के तिरंगे कपड़ों को सजाया गया है. जिससे साफ होता है इस बार कांग्रेस हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को पछाड़ने की प्लानिंग कर रही है.