हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को हैदराबाद पहुंचेंगी, जहां वह तेलंगाना में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी. यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में महासचिव का पद संभालने के बाद तेलंगाना की उनकी पहली यात्रा होगी. तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने बताया कि प्रियंका गांधी दोपहर 3.30 बजे वह हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से वह सड़क मार्ग से एलबी नगर में तेलंगाना के शहीद श्रीकांतचारी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. उसके बाद प्रियंका सरूरनगर स्टेडियम पहुंचेंगी, जहां वह होने वाली 'युवा संघर्ष सभा' में 'हैदराबाद युवा घोषणा पत्र' भी जारी करेंगी. सभा के बाद वह विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगी.
पढ़ें : Karnataka election 2023: पीएम मोदी का बेंगलुरु में रोड शो, समर्थकों में दिखा उत्साह
उन्होंने दावा किया कि वाद्रा की जनसभा राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं और छात्रों में 'आत्मविश्वास' का संचार करेगी. रवि ने कहा कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के कथित रूप से लीक होने से बेरोजगार युवाओं और छात्रों में काफी हताशा है. उन्होंने बताया कि युवा घोषणा पत्र में पार्टी युवाओं और छात्रों से राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वादे करेगी. कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में अप्रैल में तेलंगाना में विभिन्न स्थानों पर टीएसपीएससी पेपर लीक मुद्दे को लेकर पहले ही व्यापक विरोध-प्रदर्शन कर चुकी है.