वाराणसी :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.
प्रियंका गांधी सुबह वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से प्रियंका गांधी सीधे सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और मंदिर के महंत संत निरंजन दास से आशीर्वाद लिया.
वहीं, प्रियंका गांधी से पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रविदास मंदिर गए और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की.